श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित बच्चों से केक कटवाकर,पाठ्यसामग्री व फल वितरण कर सादगीपूर्ण तरीके से साथियों ने मनाया विकास उपाध्याय का जन्मदिवस
Colleagues celebrated birthday with hearing impaired and visually impaired children on the absence of Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay




06 नवम्बर,रविवार/रायपुर। संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के लाडले विधायक विकास उपाध्याय के जन्मदिन को उनके साथियों द्वारा पूरे पश्चिम विधानसभा में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। रायपुर
पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय इस वक्त हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिलने एवं प्रचार के अंतिम दिनों में अपना शत-प्रतिशत योगदान देने के कारण वे इस जन्मदिन में अपने विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित नहीं हैं,अतः उनके समर्थकों द्वारा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग आयोजन कर उनके दीर्घायु होने की कामना की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज उनके साथियों द्वारा विधानसभा के डंगनिया स्थित कोपलवाणी श्रवण बाधित आवासीय विद्यालय एवं हीरापुर स्थित नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड 'प्रेरणा' में जाकर श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित बच्चों संग जन्मदिन मनाया, वहाँ उपस्थित बच्चों ने विशेष सांकेतिक तरीके से विधायक विकास उपाध्याय को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की, इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय भी वीडियो कॉलिंग के जरिये कार्यक्रम में शामिल हुए और बच्चों का अभिवादन स्वीकार कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इन विशेष बच्चों के हाथों केक कटवाकर विकास उपाध्याय के साथियों द्वारा बच्चों को पाठ्यसामग्री एवं फल वितरण भी किया गया। विधायक विकास उपाध्याय के जन्मदिन के इस विशेष आयोजन में मुख्य रूप से संदीप तिवारी,संदीप साहू,अमन गिल,कामत कुमार साहू,कुलदीप ध्रुव,हर्षित जायसवाल,सुमीत राज साहू, संदीप सोनकर व अन्य साथी उपस्थित रहे।