कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव विस्मिता तेज के SECL आगमन पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने किया आत्मीय स्वागत
CMD Dr Prem Sagar Mishra warmly welcomed Vismita Tej Additional Secretary Ministry of Coal on her arrival at SECL




विस्मिता तेज, अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय , भारत सरकार के एसईसीएल आगमन पर सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यालय स्थित मुख्य सभागार में आज विस्मिता तेज ने उत्पादन-उत्पादकता व कार्य-निष्पादन से जुड़े विषयों पर एक बैठक ली। जिसमें निदेशक तकनीकी (यो/परि) एस एन कापरी की विशिष्ट उपस्थिति के साथ , क्षेत्रीय महाप्रबंधक , विभिन्न विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।