CG IAS condition critical: आईएएस एम गीता की हालत गंभीर.... वेंटिलेटर सपोर्ट पर सीनियर IAS.... अचानक चक्कर आने पर कराया गया एडमिट.... हॉस्पिटल में अफसरों का जमावड़ा.... जानिए हेल्थ अपडेट....

Chhattisgarh senior IAS M Geeta condition critical ventilator support

CG IAS condition critical: आईएएस एम गीता की हालत गंभीर.... वेंटिलेटर सपोर्ट पर सीनियर IAS.... अचानक चक्कर आने पर कराया गया एडमिट.... हॉस्पिटल में अफसरों का जमावड़ा.... जानिए हेल्थ अपडेट....
CG IAS condition critical: आईएएस एम गीता की हालत गंभीर.... वेंटिलेटर सपोर्ट पर सीनियर IAS.... अचानक चक्कर आने पर कराया गया एडमिट.... हॉस्पिटल में अफसरों का जमावड़ा.... जानिए हेल्थ अपडेट....

Chhattisgarh senior IAS M Geeta condition critical

 

नई दिल्ली. सीजी की सीनियर IAS एम गीता (senior IAS M Geeta) को दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 1997 बैच की आईएएस एम गीता की हालत बेहद गंभीर है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में मौजूद छत्तीसगढ़ के सभी आईएएस अफसर फिलहाल अस्पताल पहुंचे हुए हैं. आज अचानक उनकी तबीयत बिगड गयी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 

बीएल कपूर अस्पताल के डाक्टर से उनका पहले भी इलाज चल रहा था. हास्पीटल में चेकअप के दौरान ही अचानक एम गीता बेहोश हो गयी. उन्हें तुरंत वेंटिलेटर पर डाला गया. अभी भी वो वेटिलेटर पर ही है. छत्तीसगढ़ की सीनियर IAS एम गीता अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. गीता को किडनी की समस्या थी और इलाज चल रहा है. सुबह अचानक उन्हें चक्कर आया और उसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया. फिलहाल गीता को वेंटिलेटर पर रखा गया है. 97 बैच की गीता केंद्र में कृषि विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी हैं.