थाना खल्लारी जिला महासमुन्द, कृष्ण कुंज योजना के तहत वृक्षारोपण एवम् खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन




महासमुन्द। आज दिनांक 29/ 8/2022 को थाना खल्लारी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आकाश राव , SDOP सुश्री कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी अशोक वैष्णव खल्लारी व थाना स्टाप खल्लारी के द्वारा थाना परिसर में कृष्ण कुंज योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दे की राज्य सरकार द्वारा 19 अगस्त को कृष्णकुंज योजना का सुभारंभ किया गया जिसके तहत सभी नगरी निकायों में कृष्णकुंज निर्माण कराने वन विभाग को एक - एक एकड़ जमीन चिन्हाकित कर देने का निर्देश दिया है । बतादे की राज्य सरकार द्वारा सांस्कृतिक पौधे बरगद , पीपल , कदम्ब सहित फलदार एवं औषधी दार पौधों को कृष्णकुंज में रोपकर उद्यान की तरह विकसित करने की योजना बनाई है।
इसी तर्ज पर खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव के आव्हान पर आसपास के जनप्रतिनिधि एवम् स्कूली बच्चों ने खल्लारी थाना को सुंदर बनाने थाना परिसर में 100 पौधों का रोपण किया गया ताकि यहां आने वाले लोग अच्छे माहौल का आनंद उठा सके।थाना प्रभारी ने बताया कि थाना परिसर में बॅडमिंटन कोर्ट , बॉलीबाल ग्राउंड का निर्माण भी कराया जाएगा ताकि युवा स्वस्थ और फिट रहे और उनका ध्यान नशा खोरी से पूरी तरह दूर रहे। साथ ही थाना प्रभारी ने यहां उपस्थित बच्चो एवम् युवाओं को जिले में चलाए जा रहे योजना "खाकी के रंग स्कूल के संग", और "हमर पुलिस हमर संग" चलित थाना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सीमा देवानंद निर्मलकर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवानंद निर्मलकर, सरपंच कमल साहू , बालमित्र चेतन साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरेश साहू, पत्रकार सोमनाथ टोंडेकर, बिहान योजना एम. के. बाहर के महिला समूह, मनहरण गुप्ता, मोहन कुलदीप, सेवक साहू, सुरेश साहू, जीवन पटेल, एवन साहू, आदि उपस्थित रहे।