CG- शाहरुख की मौसी गिरफ्तार: आधी रात तलवार लेकर किये थे ये कांड, 9 आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल
Shahrukh's aunt arrested, She committed this crime with a sword at midnight, 9 accused have already gone to jail




नयाभारत डेस्क। हत्या का प्रयास की फरार आरोपीया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र का मामला है।
दिनांक 01.08.2023 को प्रार्थिया सुल्ताना बेगम थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की रात्रि करीबन 10.15 बजे इसकी ननंद का लड़का जुनैद और अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे, उसी समय शाहरुख वहां पर आया और किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा, जिसे देखकर इसका लड़का आसिफ लड़ाई को छुड़ाया, तो दोनों लड़के गाली गलौज करते हुए वहां से चले गए।
कुछ देर बाद शाहरुख अपनी मौसी पद्मिनी उर्फ़ गुलशन बेगम साथी बाबू, वाहिद, हीरा, शोएब, अशफाक शानू एवं गोलू एक राय होकर तलवार चाकू डंडा प्लास्टिक का बेत लेकर आए और आसिफ कहां है बोलकर मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली गुफ्तार करते हुए हत्या करने की नियत से आसिफ को हाथ मुक्का डंडा चाकू और तलवार से मारपीट करने लगे, जिससे उसके बाएं हाथ के कोहनी, कलाई और दाहिने हाथ व सिर में गंभीर चोट आई, जिसे तुरंत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके थोड़ी देर बाद आरोपीगन वापस आकर घर के बाहर खड़े एक्टिवा बुलेट कूलर को तोड़फोड़ किए।
रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मोहम्मद वाहिद, गोलू , हीरा, मोहम्मद आमिर, साहिल, मोहम्मद अशफाक, शेख अरबाज एवं दो विधि से संघर्ष बालकों को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेज भेज कर अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया था। एक आरोपिया पद्मिनी उर्फ गुलशन बेगम घटना के बाद से फरार चल रही थी, जिसे मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।