CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: रिश्वत मामले में बड़ी कार्रवाई, पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित,निलंबन आदेश जारी, जानें मामला..
किसानों से रिश्वत लेने वाले पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला सारंगढ़ के बरमकेला तहसील का है। जानकारी के मुताबिक पटवारी रामभरोष सिदार के खिलाफ शिकायत मिली थी, कि वो किसानों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं। शिकायत के आधार हुई जांच में आरोप सही पाया गया।




नया भारत डेस्क : किसानों से रिश्वत लेने वाले पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला सारंगढ़ के बरमकेला तहसील का है। जानकारी के मुताबिक पटवारी रामभरोष सिदार के खिलाफ शिकायत मिली थी, कि वो किसानों से पैसे की डिमांड कर रहे हैं। शिकायत के आधार हुई जांच में आरोप सही पाया गया।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार बरमकेला ने पटवारी के खिलाफ जांच में आरोपों को सही बाया था। पटवारी को तहसील कार्यालय सारंगढ़ में अटैच किया गया है।
सारंगढ़ से पहले बिलासपुर में भी एक पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया था। बेलगहना तहसील के ग्राम डाडबछाली के पटवारी रामनरेश बागड़ी को अपनी पूर्व पदस्थापना के ग्राम मटसगरा में सीमांकन में की गई गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम कोटा ने गुरुवार को निलंबन आदेश जारी किया। एसडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार बेलगहना तहसील अंतर्गत हल्का नंबर 3 ग्राम डाड़बछाली में पदस्थ पटवारी रामनरेश बागड़ी द्वारा ग्राम मटसगरा तहसील कोटा में पदस्थ रहने के दौरान यह गड़बड़ी की गई। इसके अंतर्गत सुरेश कुमार पिता फूलसिंह मरावी के स्वामित्व की भूमि खसरा नबर 285/1, 37/1, 37/2 जिसका क्षेत्रफल 0.591, 0.251, और 0.182 हेक्टेयर है, उसके सीमांकन पर 11 अप्रैल 2017 को स्थल जांच में जनकराम पिता चमरू सिंह द्वारा सुरेश कुमार की भूमि पर किसी भी कब्जे को नहीं बताया गया है।