दिल्ली दौरे से लौटे निवर्तमान सीएम भूपेश बघेल, इस विषय पर हुई समीक्षा, लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात....
छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की समीक्षा बैठक में शामिल होकर शनिवार को राजधानी रायपुर लौटे है। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, हार के कारणों पर दिल्ली में समीक्षा हुई है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस की समीक्षा बैठक में शामिल होकर शनिवार को राजधानी रायपुर लौटे है। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, हार के कारणों पर दिल्ली में समीक्षा हुई है। 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी बात हुई है। पार्टी में अभी मंथन जाेरो पर है, रायपुर में भी बैठकें होंगी।
पूर्व विधायकों के आरोपों पर सीएम भूपेश ने कहा कि, किसने क्या कहा है इसकी मुझे जनाकारी नहीं है। भाजपा में सीएम चेहरे पर उन्होंने कहा कि सभी को इसका इंतजार है।