CG- दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश : दिल दहला देने हत्या मामले में पहले पति ने ही पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पत्नी को जबरन बाइक में ले गया जंगल, रेप के बाद उसकी भी कर दी हत्या…हत्या की वजह जान हो जाएँगे हैरान….

CG- Double murder case busted: In the heart-wrenching murder case, it was the first husband who put the husband and wife to death सरगुजा के उदयपुर में हुई पति पत्नी की हत्या मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्की मृतक महिला का पूर्व पति ही है।

CG- दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश : दिल दहला देने हत्या मामले में पहले पति ने ही पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पत्नी को जबरन बाइक में ले गया जंगल, रेप के बाद उसकी भी कर दी हत्या…हत्या की वजह जान हो जाएँगे हैरान….
CG- दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश : दिल दहला देने हत्या मामले में पहले पति ने ही पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर पत्नी को जबरन बाइक में ले गया जंगल, रेप के बाद उसकी भी कर दी हत्या…हत्या की वजह जान हो जाएँगे हैरान….

CG- Double murder case busted: In the heart-wrenching murder case, it was the first husband who put the husband and wife to death

रायपुर। सरगुजा के उदयपुर में हुई पति पत्नी की हत्या मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कोई और नहीं बल्की मृतक महिला का पूर्व पति ही है। आज इस पूरे मामले का खुलासा कर सरगुजा SP भावना गुप्ता ने मीडिया को जानकारी दी। घटना उदयपुर थाना कोतवाली क्षेत्र की है।

 

जानकारी के मुताबिक, कोरजा थाना लखनपुर निवासी जग्गू उर्फ राकेश रजक की शादी 5 साल पहले मृतक महिला से हुई थी। शादी के बाद से ही जग्गू पत्नी से मारपीट और झगड़ा करता था। इस बात से तंग आकर महिला ने उसे छोड़कर फोर गांव निवासी आसाराम यादव 30 वर्ष के साथ शादी कर ली थी। तब से ही दोनों फोर गांव में ही रहते थे।

 

जग्गू पत्नी के द्वारा दूसरी शादी करने से काफी नाराज था और इसी बात का बदला लेने की योजना बनाई। योजना के तहत ही आरोपी 2 अक्टूबर को फोर गांव पहुंचा और महिला का नाम लेकर दरवाजा खटखटाने लगा। आसाराम द्वारा दरवाजा खोलने पर जग्गू ने उस पर धारदार हाथियार से हमला कर दिया। आसाराम की मौत के बाद महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसे अपने बाइक में बैठाकर उदयपुर के जंगल ले गया। यहां पर महिला के साथ रेप के बाद उसकी भी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने महिला के षव को एक पेड़ पर लटका दिया और फरार हो गया। फिलहाल इस मामले में आरोपी जग्गू को गिरफतार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या, बलात्कार के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई सरगुजा पुलिस के द्वारा की जा रही है।