कलाकार की नाचते-नाचते मौत VIDEO: रामलीला परफॉर्म कर रहे कलाकार के लड़खड़ाए पैर... 'हनुमान' बनकर नाच रहे कलाकार की पूंछ में आग लगने के बाद आया हार्ट अटैक... स्टेज पर ही मौत.... देखें मौत का LIVE वीडियो...

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की मंच पर ही मौत हो गई

कलाकार की नाचते-नाचते मौत VIDEO: रामलीला परफॉर्म कर रहे कलाकार के लड़खड़ाए पैर... 'हनुमान' बनकर नाच रहे कलाकार की पूंछ में आग लगने के बाद आया हार्ट अटैक... स्टेज पर ही मौत.... देखें मौत का LIVE वीडियो...
कलाकार की नाचते-नाचते मौत VIDEO: रामलीला परफॉर्म कर रहे कलाकार के लड़खड़ाए पैर... 'हनुमान' बनकर नाच रहे कलाकार की पूंछ में आग लगने के बाद आया हार्ट अटैक... स्टेज पर ही मौत.... देखें मौत का LIVE वीडियो...

Artist dies while dancing VIDEO: Staggered feet of artist performing Ramlila

नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सलेमपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे 50 वर्षीय व्यक्ति की मंच पर ही मौत हो गई. राम स्वरूप की नकली पूंछ में आग लगने के बाद दिल का दौरा पड़ा और तुरंत मौत हो गई.  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक अधिकारी ने कहा, “रामलीला की प्रस्तुति के दौरान हनुमान की पूंछ में आग लगने के तुरंत बाद किरदार निभा रहे राम स्वरूप जमीन पर गिर गए और एक मिनट के भीतर उनकी मृत्यु हो गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”

देखे विडियो...