CG - सांसद  दीपक बैज ने स्वर्गीय  कुमार लक्ष्मी नारायण देव को  श्रद्धांजलि देेने सुकमा पहुंचे...

CG - सांसद  दीपक बैज ने स्वर्गीय  कुमार लक्ष्मी नारायण देव को  श्रद्धांजलि देेने सुकमा पहुंचे...
CG - सांसद  दीपक बैज ने स्वर्गीय  कुमार लक्ष्मी नारायण देव को  श्रद्धांजलि देेने सुकमा पहुंचे...

सांसद  दीपक बैज ने स्वर्गीय  कुमार लक्ष्मी नारायण देव को  श्रद्धांजलि देेने सुकमा पहुंचे


सुकमा : बस्तर सांसद  दीपक बैज और दंतेवाड़ा पूर्व विधायक  देवकी कर्मा  ने आज सुकमा पहुंचकर स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रगट की। 

गौरतलब है कि स्वर्गीय  कुमार लक्ष्मी नारायण देव जगदलपुर के विधायक  किरण देव के पिता हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व उनका निधन हो गया था।

इस दौरान करण सिंह देव ,कुमार जयदेव विधायक  किरण देव और उनके परिजन सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।