CG- नाबालिग को कैद में रखकर रेप: नाबालिग का किया अपहरण... अपने साथी के साथ ले गया मेरठ... किया दुष्कर्म... चाची और दोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime, Kidnapping and raping a minor, accused arrested along with aunt and friend गौरेला पेंड्रा मरवाही। नाबालिग का अपहरण किया। अपने साथी के साथ मे मेरठ ले गया। अनाचार किया। भगाने में मदद करने वाली चाची और साथ देने वाले दोस्त के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जीपीएम पुलिस की टीम के द्वारा उत्तरप्रदेश के मेरठ से दस्तयाब किया गया है। मरवाही थाना क्षेत्र का मामला है। दुर्गेश चंद्रा उम्र 20 साल निवासी बुरहान पुर थाना कोतमा, अजय कुमार चंद्रा 24 साल निवासी मैर टोला बिजुरी थाना बिजुरी और महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।




Chhattisgarh Crime, Kidnapping and raping a minor, accused arrested along with aunt and friend
गौरेला पेंड्रा मरवाही। नाबालिग का अपहरण किया। अपने साथी के साथ मे मेरठ ले गया। अनाचार किया। भगाने में मदद करने वाली चाची और साथ देने वाले दोस्त के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जीपीएम पुलिस की टीम के द्वारा उत्तरप्रदेश के मेरठ से दस्तयाब किया गया है। मरवाही थाना क्षेत्र का मामला है। दुर्गेश चंद्रा उम्र 20 साल निवासी बुरहान पुर थाना कोतमा, अजय कुमार चंद्रा 24 साल निवासी मैर टोला बिजुरी थाना बिजुरी और महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मरवाही थाना में पिता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 साल 3 माह जो स्कूल पढ़ने गई थी वापस नहीं आई तब यह आसपास रिस्तेदारी में पता किया जो पता नही चला। इस रिपोर्ट पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना थाना प्रभारी मरवाही, के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी मरवाही एवं साइबर सेल को तत्काल जांच कर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए। साइबर सेल की मदद से प्रकरण में टीम आंध्रप्रदेश भेजी गई। जो आंध्रप्रदेश के तिरुपति में आरोपी के दोस्त से जानकारी मिली कि दुर्गेश चंद्रा अपना मोबाइल व सिम तोड़ दिया है और नया नंबर चला रहा है। और मेरठ के पास रह रहा है। थाना मरवाही की टीम के द्वारा उक्त जानकारी से पुलिस अधीक्षक किरण को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक किरण के द्वारा दूसरी टीम को मेरठ रवाना करने का निर्देश दिया गया। जो मेरठ के पास से पीड़िता बालिका एवं आरोपियों को दस्तयाब कर प्रकरण में विधिवत कार्यवाही उपरांत प्रकरण में धारा 366,376,34 भादवि 4-6 पॉस्को एक्ट जोड़कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।