सीएम योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष के बाद अपने पैतृक गांव के दौरे पर हैं. वो अपने गांव पहुंचकर अपने बचपन को याद कर खुश दिख रहे हैं.

CM Yogi Adityanath is on a tour of his native village after five years.

सीएम योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष के बाद अपने पैतृक गांव के दौरे पर हैं. वो अपने गांव पहुंचकर अपने बचपन को याद कर खुश दिख रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष के बाद अपने पैतृक गांव के दौरे पर हैं. वो अपने गांव पहुंचकर अपने बचपन को याद कर खुश दिख रहे हैं.

NBL, 04/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. CM Yogi Adityanath is on a tour of his native village after five years. He is looking happy after reaching his village and remembering his childhood.

UP CM Yogi Adityanath: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पांच वर्ष के बाद अपने पैतृक गांव के दौरे पर हैं. वो अपने गांव पहुंचकर अपने बचपन को याद कर खुश दिख रहे हैं, पढ़े विस्तार से... 

मंगलवार को वो अपने गुरुजन को याद कर भावुक हो उठे तो वहीं बुधवार को वो अपने गांव की गलियों में बच्चों के साथ हंसते-मुस्कुराते दिखे. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस बीच गांव में कई लोग योगी आदित्यनाथ को उनके पुराने नाम अजय-अजय कहकर पुकारते नजर आए. योगी आदित्यनाथ ने सबसे मुलाकात की और काफी खुश नजर आए.

बच्चों संग बच्चे बने दिखे सीएम योगी... 

योगी आदित्यनाथ अपने गांव के बुजुर्गों से यह भी पूछते रहे कि क्या वह उन्हें पहचान रहे हैं. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें कौन नहीं जानता, वह तो रोजाना टीवी पर दिखते हैं. यह सुनकर योगी आदित्यनाथ मुस्कुराए बिना नहीं रह सके. गांव में भ्रमण के दौरान कई बच्चे उनके साथ फोटो खिंचवाने की जिद करते रहे. योगी आदित्यनाथ ने किसी को निराश नहीं किया और खुश होकर सबके साथ फोटो भी खिंचवाई.गांव की गलियों में घूमते हुए योगी आदित्यनाथ अपने बचपन के दिनों में खो से गए.

बचपन जिस कमरे में गुजारा, उसी कमरे में ठहरे योगी.. 

योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने गृह ब्लाक यमकेश्वर पहुंचे थे. जहां से वह अपने पंचूर स्थित गांव पहुंचे. रात को वह अपने पैतृक आवास में ही रुके, उनके लिए रहने के लिए यहां वही कमरा तैयार किया गया था, जहां उनका बचपन गुजरा था. गांव में योगी आदित्यनाथ अपने भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन संस्कार में भी शामिल हुए.

आदित्यनाथ को अपने मामा से लगता था डर. . 

मंगलवार को योगी आदित्यनाथ के यमकेश्वर भ्रमण के दौरान उन्हें देखने और सुनने के लिए उनके मामा कीर्ति सिंह भी आए हुए थे. योगी के बचपन की यादों को ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि वह अजय मोहन बिष्ट (सीएम योगी आदित्यनाथ) को अक्सर इस बात पर डांट दिया करते थे कि हर वक्त खेलना कूदना सही बात नहीं है. खेलते ही रहोगे तो बड़े होकर तुम क्या बनोगे. बचपन में उन्हें अपने मामा कीर्ति सिंह से बहुत डांट खानी पड़ती थी.