CG- बहन की पीट-पीट कर हत्या: रात को देर से आती थी इसलिए नाराज रहता था भाई.... मौका मिला तो बहन को मार डाला.... बहन की हत्या कर लाश सड़क किनारे छोड़ आया भाई..... भाई ही निकला हत्यारा.... गिरफ्तार.....

CG- बहन की पीट-पीट कर हत्या: रात को देर से आती थी इसलिए नाराज रहता था भाई.... मौका मिला तो बहन को मार डाला.... बहन की हत्या कर लाश सड़क किनारे छोड़ आया भाई..... भाई ही निकला हत्यारा.... गिरफ्तार.....

...

अंबिकापुर 19 दिसंबर 2021। सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है। थाना दरिमा क्षेत्रांर्गत जुलाई माह में हुये एक महिला के आकस्मिक मृत्यु की मर्ग जांच दौरान हत्या का खुलासा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में महज एक दिन में हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। मृतिका का भाई ही हत्यारा निकला है। मामला थाना दरिमा का है। रजनी कुजूर की लाश खुन से लतपथ अवस्था में ग्राम सोहगा खर्रापारा में रोड़ किनारे पड़ी थी तथा पास ही में मृतिका की स्कूटी पड़ी हुई थी।

प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा इस एक्सीडेन्टल डेथ होने की संभवना प्रकट किया गया था। मर्ग जांच के दौरान मर्ग की डायरी पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा इसमें हत्या होने की संभावना परिलक्षित होने पर तत्काल उनके द्वारा एएसपी विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक एवं थाना प्रभारी आशा तिर्की के नेतृत्व में टीम गठित कर पोस्टमार्टम कर्ता डॉक्टर से राय लेकर जांच करने का हिदायत दिया गया। 

पी०एम० कर्ता डॉक्टर द्वारा भी मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक होना संभाव्य बताया गया। जिस पर मृतिका की माता मनिरा कुजूर से विस्तृत पुछताछ किया गया जिससे उनके द्वारा अपने पुत्र केन्दा राम पर ही हत्या कारित किये जाने का अंदेशा प्रकट किया गया। केन्दाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना गुनाह स्वीकार करते हुये बताया कि वह अपने बहन के देर रात आना जाना करने से नाराज रहता था तथा उसे इस कारण सामाजिक अपमान झेलना पड़ रहा है ऐसा सोचता था।

इसके अतिरिक्त जमीन सम्बंधी बातों को लेकर भी आये दिन वह अपने बहन से झगड़ता था। घटना दिनांक को रात्रि 10 बजे के लगभग जब मृतिका अपने स्कूटी से घर आ रही थी तो आरोपी केन्दा राम उसे देख कर भड़क गया और पास रखे डंडा को उठाकर सिर तथा गले में प्राण घातक हमला कर मृत्युकारित कर दिया। घटना पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 219/2021 धारा 302.201 भादसं कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के आरोपी केन्दा राम उर्फ धनेश्वर पिता चांद बरन निवासी सोहगा खर्रापारा थाना दरिमा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।