CG VIDEO ब्रेकिंग: सड़क निर्माण निरीक्षण पर निकले थे संसदीय सचिव.... विधायक की फँस गई गाड़ी.... ग्रामीण और पुलिस लगाते रहे धक्का.... इनोवा में विराजे रहे संसदीय सचिव.... फिर हुआ ये.... ऐसे हुआ टोचन.... देखें VIDEO.....




अंबिकापुर। संसदीय सचिव और सामरी विधायक चिंतामणि महराज को फ़ॉरेस्ट द्वारा घटिया निर्माण सामग्री उपयोग की शिकायत मिली थी। निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज सड़क निर्माण का निरीक्षण करने गए।
सड़क निर्माण का निरीक्षण कर लौटते वक्त संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज की इनोवा ही निर्माणाधीन सड़क में फँस गई। ग्रामीण, समर्थक और साथ मौजुद पुलिसकर्मियों ने भरपूर ज़ोर लगाया। पर संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज की इनोवा हिली तक नही। तब ट्रेक्टर से टोचन करा कर संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज का इनोवा वाहन निकलवाया गया।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक संसदीय सचिव और सामरी विधायक चिंतामणि जिस सड़क निरीक्षण के लिए गए थे। उस सड़क का निर्माण फ़ॉरेस्ट द्वारा कराया जा रहा है। संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज इस सूचना पर पहुँचे थे की घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है।
इतने में संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज की गाड़ी फँस गई। ट्रेक्टर से टोचन हुआ। इस पूरी क़वायद के दौरान संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज गाड़ी में ही बैठे रहे। दरअसल जिस तरफ़ संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज विराजे थे। उधर कीचड़ था। तो सुविधा को देखते हुए यह बेहतर समझा गया होगा कि संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महराज वाहन में ही रहें।
देखें वीडियो