लॉकडाउन ब्रेकिंग: 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन.... यहां सरकार ने किया ऐलान.... दूध और दवा सहित इन सेवाओं को रहेगी छूट.... रात इतने बजे से सुबह इतने बजे तक रहेगा कर्फ्यू.... देखें गाइडलाइन.....




डेस्क। पुडुचेरी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू मौजूदा लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की। मौजूदा लॉकडाउन के सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे, जबकि रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात्रि साढ़े 10 बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक होगी। प्रतिबंधों के साथ धार्मिक स्थल रात नौ बजे तक खुले रहेंगे। आवश्यक सेवाओं को अनुमति होगी, जिसमें दूध और दवा की बिक्री भी शामिल है।
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के अनुसार, केंद्रित शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 31 अगस्त तक तेजी से बढ़ सकती है, इसी को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। पुडुचेरी सरकार ने रविवार को मौजूदा लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि सरकार शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मिलने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला करेगी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने विभाग से संस्थानों को फिर से खोलने के सवाल पर विचार करने को कहा है और रिपोर्ट आने के बाद 20 अगस्त के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला लिया जाएगा। केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते दिन कोरोना के 101 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,203 हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि माहे में 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1804 हो गई थी।