CM भूपेश ने समझा बेटियों का दर्द: बचपन में ही मां को खोया.... पिता भी हैं दिव्यांग.... बचपन से दिव्यांग बहनों का होगा इलाज.... मुख्यमंत्री ने दिये ये निर्देश......
CM Bhupesh understood the pain of daughters, Lost mother in childhood, Father is also Divyang, Divyang sisters will be treated, Chief Minister gave these instructions, Chhattisgarh रायपुर। संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्गुकोंदल में बचपन से दिव्यांग बहनें प्रियंका दुग्गा व प्रीति दुग्गा के इलाज के लिए हर सम्भव कदम उठाने के निर्देश दिए। दुर्गुकोंदल भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों से आवेदन लेने स्वयं उनके बीच पहुंचे। इस दौरान उनकी नज़र भीड़ में उन्हें आशा भरी निगाहों से तकती दिव्यांग बेटी प्रियंका दुग्गा पर पड़ी। (CM Bhupesh understood the pain of daughters, Lost mother in childhood, Father is also Divyang, Divyang sisters will be treated, Chief Minister gave these instructions, Chhattisgarh)




CM Bhupesh understood the pain of daughters, Lost mother in childhood, Father is also Divyang, Divyang sisters will be treated, Chief Minister gave these instructions, Chhattisgarh
रायपुर। संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्गुकोंदल में बचपन से दिव्यांग बहनें प्रियंका दुग्गा व प्रीति दुग्गा के इलाज के लिए हर सम्भव कदम उठाने के निर्देश दिए। दुर्गुकोंदल भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों से आवेदन लेने स्वयं उनके बीच पहुंचे। इस दौरान उनकी नज़र भीड़ में उन्हें आशा भरी निगाहों से तकती दिव्यांग बेटी प्रियंका दुग्गा पर पड़ी। (CM Bhupesh understood the pain of daughters, Lost mother in childhood, Father is also Divyang, Divyang sisters will be treated, Chief Minister gave these instructions, Chhattisgarh)
मुख्यमंत्री ने तुरन्त प्रियंका और उसकी बहन प्रीति को सामने बुलवाया और उनकी समस्या सुनी। प्रियंका ने बताया कि वो और उसकी छोटी बहन प्रीति दोनों बचपन से दिव्यांग हैं, दोनों के हाथ और पैर में दिव्यांगता है। प्रीति को बोलने में भी परेशानी होती है। उनकी माता का बहुत पहले ही देहांत हो चुका है। दोनों बहनों के पिता राजकुमार दुग्गा भी दिव्यांग हैं और वे लकड़ी बेच कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। (CM Bhupesh understood the pain of daughters, Lost mother in childhood, Father is also Divyang, Divyang sisters will be treated, Chief Minister gave these instructions, Chhattisgarh)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिटिया प्रीति व प्रियंका की व्यथा सुन तुरन्त कलेक्टर के दोनों बहनों के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए हर सम्भव कदम उठाने के निर्देश दिये। (CM Bhupesh understood the pain of daughters, Lost mother in childhood, Father is also Divyang, Divyang sisters will be treated, Chief Minister gave these instructions, Chhattisgarh)