CG- डायरेक्टर गिरफ्तार: पुलिस को मिली सफलता, दोगुना मुनाफा का झांसा देकर लगाया था करोड़ों का चूना, भगोड़ा डायरेक्टर महाराष्ट्र से धराया, कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में 19 FIR दर्ज.....

Chit Fund Company Director Arrested, Cheated of crores of rupees on the pretext of double profit   बलौदाबाजार-भाटापारा। चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमि. के डायरेक्टर आरोपी शशांक बी भापकर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी डायरेक्टर शशांक बी भापकर को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी डायरेक्टर द्वारा विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर राशि जमा कराया गया था। चिटफंड कंपनी के विरुद्ध संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कुल 19 एफआईआर दर्ज है। चौकी लवन में चिटफंड कंपनी के विरुद्ध ₹ 6,75,058 का एफआईआर दर्ज किया गया था।

CG- डायरेक्टर गिरफ्तार: पुलिस को मिली सफलता, दोगुना मुनाफा का झांसा देकर लगाया था करोड़ों का चूना, भगोड़ा डायरेक्टर महाराष्ट्र से धराया, कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में 19 FIR दर्ज.....
CG- डायरेक्टर गिरफ्तार: पुलिस को मिली सफलता, दोगुना मुनाफा का झांसा देकर लगाया था करोड़ों का चूना, भगोड़ा डायरेक्टर महाराष्ट्र से धराया, कंपनी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में 19 FIR दर्ज.....

Chit Fund Company Director Arrested, Cheated of crores of rupees on the pretext of double profit

 

बलौदाबाजार-भाटापारा। चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमि. के डायरेक्टर आरोपी शशांक बी भापकर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी डायरेक्टर शशांक बी भापकर को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया। आरोपी डायरेक्टर द्वारा विभिन्न समयावधि में दोगुना राशि देने का झांसा देकर राशि जमा कराया गया था। चिटफंड कंपनी के विरुद्ध संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कुल 19 एफआईआर दर्ज है। चौकी लवन में चिटफंड कंपनी के विरुद्ध ₹ 6,75,058 का एफआईआर दर्ज किया गया था।

 

पुलिस टीम द्वारा लगातार 08 दिनों तक पुणे महाराष्ट्र मे कैम्प कर पकड़ा गया। कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से कुल 21,684 आवेदन में लगभग 84,75,30,217 रूपये रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चिटफंड कंपनियों के फरार आरोपी डायरेक्टरों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। सूचना मिली कि साईं प्रसाद कंपनी का एक आरोपी डायरेक्टर पुणे महाराष्ट्र में छिपा हुआ है। यहां भी आरोपी शशांक बी. भापकर बहुत शातिर है। वह गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना लगातार बदलता रहता है। 

 

फिलहाल अभी पुणे महाराष्ट्र में कही छिपा हुआ था। उक्त सूचना पर तत्काल एक पुलिस टीम पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। साथ ही सायबर सेल की तकनीकी टीम द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकाने का पता कर पुणे रवाना हुई एवम जानकारी दूसरी टीम के साथ साझा किया जा रहा था। पुणे के टीम के द्वारा दिए लोकेशन के आधार पर तकनीकी टीम द्वारा लगातार जानकारी एकत्रित किया। जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी एक कॉलोनी में रहता है किंतु आरोपी कॉलोनी में अपने नाम से फ्लैट बुक नहीं कराया गया था। 

 

यहां तक आरोपी अपने निजी वाहन से भी आना जाना नहीं करता था। आरोपी बहुत सतर्क एवं जानकारी छुपाकर रहता था।आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल कर महंगे फ्लैट लेकर रह रहे थे।आरोपी प्रतिदिन अलग-अलग मोबाइल एवम सिम का भी उपयोग करते थे। पुलिस टीम की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आपसी समन्वय से आरोपी का पुणे महाराष्ट्र में छिपने के ठिकाने का निश्चित सुराग मिल गया।

 

पुलिस टीम द्वारा संपर्क सूत्रों के आधार पर आरोपी के फोटो को आसपास रहने वाले एवं कॉलोनी की सुरक्षा हेतु रखें गए सुरक्षा गार्ड एवं अन्य संपर्क सूत्रों को दिखाकर कंफर्म किया गया एवं टीम को पता चला कि आरोपी के बगल में फ्लैट खाली है।आरोपी की पूर्ण रूप से तस्दीकी होने के उपरांत कॉलोनी में फ्लैट लेने के बहाने तथा उसी को आधार बनाकर टीम अपना वेश भूषा बदल कर अंदर प्रवेश किया। 

 

उसी दौरान आरोपी के पते पर उसके बहन के नाम से पार्सल आया उसे वहीं पर रोक लिया गया एवं उसके मोबाइल पुलिस टीम अपने कब्जे में रख लिया तदुपरांत आरोपी के ड्राइवर भी आए उसे भी वही रोक कर रखा गया उससे जानकारी पुख्ता होने पर स्थानीय पुलिस की मदद से घर अंदर प्रवेश कर खोजबीन कर घर अंदर छिपे आरोपी शशांक बी भापकर को गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात आरोपी की गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूर्ण कर। आरोपी को आज दिनांक 01-12-2022 को चौकी लवन लाया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

 

चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद लिमिटेड द्वारा प्रार्थी एवं निवेशकों के रुपयों को निर्धारित अवधि में दोगुना करने का लालच देकर जमा करवाया गया और समयावधि पूर्ण होने के बाद भी उक्त रकम को वापस नहीं किया गया। कि प्रार्थी छेदीलाल साहू निवासी ग्राम मल्लिन कि रिपोर्ट पर उक्त चिटफंड कंपनी के विरुद्ध चौकी लवन में अपराध क्र 126/2018 धारा 420 भादवि, छ0ग0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 इनामी चिटफंड और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 4, 5 पंजीबद्ध किया गया है। कलेक्टर कार्यालय में पूरे जिले से इस चिटफंड कंपनी से निवेशकों द्वारा कुल 21,684 आवेदन में लगभग 84,75,30,217 रूपये रकम वापसी के लिए आवेदन किया गया है। 

 

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी डायरेक्टर शशांक बी.भापकर से अभी पूछताछ जारी है। पूर्व में चिटफंड कंपनी के 02 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकार पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक चिटफंड कंपनी के तीनों आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस चिटफंड कंपनी का सिमगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकरवाय में 10.771 हेक्टेयर भूमि अचल संपत्ति का होना पता चला है। जिसकी कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। पूरे छ.ग.राज्य में सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी के विरुद्ध जिला रायपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ बालोद कोरबा धमतरी कांकेर जगदलपुर कोंडागांव सारंगढ़ बिलाईगढ़ बलाओदबाजार भाटापारा जिलों में कुल 19 एफआईआर दर्ज हैं। 

 

मुख्यमंत्री के मंशा अनुरूप जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में चिटफंड कंपनियों के आरोपी डायरेक्टरों के गिरफ्तारी की कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में उपनिरी हितेश जंघेल, हरीश साहू, प्र.आर. भरत भूषण पठारी, आर. राजेंद्र साहू की टीम द्वारा साइबर सेल प्रभारी उपनिरी रोशन राजपूत, आरक्षक कुमार जायसवाल, आर. 973 अजय यादव एवं उप निरीक्षक उमेश वर्मा चौकी प्रभारी लवन एवम् आर. सूरज बंजारे की सहायता से चिटफंड कंपनी साईं प्रसाद कंपनी के फरार आरोपी डायरेक्टर शशांक बी भापकर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा लगातार 08 दिनों तक पुणे महाराष्ट्र में कैम्प कर साइबर सेल की तकनीकी टीम की मदद से आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।