CG ब्रेकिंग :चीफ जस्टिस ने रमेन डेका को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, बने छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल, सीएम विष्णुदेव साय सहित जनप्रतिनिधि राजभवन में रहे मौजूद......
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका ने शपथ ले ली है। वे प्रदेश के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रामेन डेका ने शपथ ले ली है। वे प्रदेश के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और बड़ी संख्या में अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


कौन हैं रमेन डेका
असम से आने वाले रमेन डेका बीजेपी के दिग्गज नेता माने जाते हैं. साल 2009 में पहली बार असम की मंगलदोई सीट से रमेन डेका भाजपा सांसद चुने गए. साल 2014 में दोबारा इसी सीट से सांसद बने. रमेन डेका पीएम आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के अहम सदस्य भी रह चुके हैं. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं. विदेश मंत्रालय और प्रवासी भारतीय विषयों के सदस्यों में भी शामिल थे. साल 2006 में रमेन डेका को असम बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया.


Pratigya Rawat
