CG BREAKING NEWS : कपड़े उतारकर प्रदर्शन करेंगे अनियमित कर्मचारी, विधानसभा की ओर होंगे रवाना.....

सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि करने का ऐलान किया है, लेकिन कर्मचारियों की मांग के सामने ये सौगात छोटी पड़ रही है। शायद यही वजह हैं कि सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन से संविदा कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

CG BREAKING NEWS : कपड़े उतारकर प्रदर्शन करेंगे अनियमित कर्मचारी, विधानसभा की ओर होंगे रवाना.....
CG BREAKING NEWS : कपड़े उतारकर प्रदर्शन करेंगे अनियमित कर्मचारी, विधानसभा की ओर होंगे रवाना.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों की हड़ताल थमने का नाम ही नहीं ले रही है। हालांकि सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि करने का ऐलान किया है, लेकिन कर्मचारियों की मांग के सामने ये सौगात छोटी पड़ रही है। शायद यही वजह हैं कि सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन से संविदा कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

वहीं, आज संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नए तरीके से विरोध का ऐलान कर उनके माथे पर शिकन ला दी हैं। संविदा कर्मचारी अब अर्धनग्न प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैें। बताया जा रहा है कि नियमित किये जाने की मांग पर अड़े संविदा कर्मी पुरुष आज जहां अर्धनग्न होकर विधानसभा की तरफ बढ़ेंगे, तो वही महिलाएं नंगे पाँव उनके साथ कदमताल करेंगी।

बता दें कि हाल में सरकार ने प्रदेश के नियमित और अनियमित कर्मचारियों को सौगात दी है। नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की है तो वहीं दूसरी ओर अनियमित कर्मचारियों के वेतन में सीधे 27 प्रतिशत की वृद्धि की है।