CG दो की मौत : तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, दो घायल, मातम में बदली जन्मदिन की खुशियां....
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां जगदलपुर शहर में बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे दो युवकों की मौत हो गई है, जिससे जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां जगदलपुर शहर में बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे दो युवकों की मौत हो गई है, जिससे जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गई। वहीं हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यह भीषण सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसे देखकर आप भी सहम जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर में बीती रात मारुती स्विफ्ट कार से बर्थडे पार्टी मनाकर 4 युवक वापस घर लौट रहे थे। तभी शहीद पार्क के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। यह हादसा इतना भीषण था कि 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 युवक घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महारानी अस्पताल पंहुचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है।