CG VIDEO : CM भूपेश ने इस मंत्री का पैर छूकर लिया आशीर्वाद….जब जन्मदिन पर CM को डॉक्टर मंत्री ने खिलाया केक…..CM बोले ‘होगे डॉक्टर तोला तो सूजी देना नही हे यार’ ‘ना दवाई देना हे’…फिर जो हुआ…देखिये पूरा वीडियो………




रायपुर 23 अगस्त 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आज सीएम हाउस में कैबिनेट मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन का केक काटा और जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के पैर छुये और आशीर्वाद लिया ।
वही मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय ने खिलाया केक…..तो CM बोले ‘होगे डॉक्टर तोला तो सूजी देना नही हे यार’ ‘ना दवाई देना हे’ फिर सब मुस्कुराने लगे ।
वहीं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री को कपड़ा भेंट किया।दरअसल आज सीएम हाउस में कुम्हारी में नवनिर्मित कॉलेज का उदघाटन होना था। इसी कार्यक्रम में कई मंत्री और शीर्ष नेता भी मौजूद थे। कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री के लिए केक मंगवाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान केक कटिंग किया।
केक काटने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सबसे पहले कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने केक खिलाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने भी मंत्री चौबे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
हालांकि मुख्यमंत्री को जब अन्य मंत्री केक खिलाने लगे तो उन्होंने कहा… अब नहीं…बहुत हो गया… लेकिन मंत्री प्रेमसाय सिंह और अमरजीत भगत ने थोड़ा..थोड़ा कहकर उन्हें केक खिला ही दिया। बाद में अमरजीत भगत ने जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर कपड़ा गिफ्ट किया।
देखे विडियो