नया जिला VIDEO: CM ने किया एक और नया जिला बनाने का ऐलान... यहां को बनाया जाएगा नया जिला... देखें वीडियो....
CM announced to make another new district




CM announced to make another new district
भोपाल : मऊगंज नया जिला बनेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है की मऊगंज , नईगढ़ी, हनुमना और देवतालाब को मिलाकर मऊगंज नया जिला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा के मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में 606 करोड़ रूपये से अधिक की राशि के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने रीवा के मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग दृष्टिबाधित बेटा-बेटियों से भेंट की और उनके प्रशिक्षण के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे उपकरणों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मऊगंज, रीवा में 'संबल योजना 2.0' के अंतर्गत 27,310 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹605 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया। देखें वीडियो......