वृक्षित फाउंडेशन द्वारा पार्क में चलाया सफाई अभियान

वृक्षित फाउंडेशन द्वारा पार्क में चलाया सफाई अभियान

भीलवाड़ा। वृक्षित फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा जवाहर नगर स्थित शाखा पार्क में  शिव सिंह चौहान की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, जवाहर नगर के रहने वाले बच्चों के कहने एवं क्षेत्र के साथियों द्वारा उस स्थान की गंदगी की सूचना मिलने पर पार्क की सुव्यवस्था पर एवं वहीं क्षेत्र में फिर से सभी खेल कार्य शुरू हो सके, उसकी व्यवस्था के साथ ग्राउंड की सफाई की गई।  कार्यक्रम में नगर परिषद का सहयोग रहा एवं मुख्य अतिथि के रूप में सभापति  राकेश पाठक सहित तरुण सोमाणी आदि उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष गौरव शाह ने सभी का आभार जताया। वृक्षित जिला टीम से शुभम शाह, केतन सोनी, कार्तिक डिडवानिया, हरिप्रकाश तेली, मनीष सुथार एवं फाउंडेशन के इकाई कार्यकर्ताओं में आशीष मिश्रा, देवांशु वर्मा, शशांक, श्रवण वर्मा, विष्णु कुमावत, अमन सिंह, आकाश सोनी, दयाल कला, प्रशांत कला, अभिषेक ससिंह, धीरज साहू, देव आर्यन, किशन सिंह, कुंदन सिंह, निकुंज गुप्ता, निहाल उपाध्याय, रवि राज सिंह, महावीर वैष्णव, राम सिंह राजपूत, राजपाल सिंह, किशन लोहार, अंकित कुमार, आदेश पाटनी, सूरज जाट, मुकेश कुमार,चंदन वर्मा, तेजपाल सिंह, दीपू सिंह, सुनील देशमुख, विशाल वैष्णव, अर्जुन गुर्जर, बिट्टू, दीपू, अर्जुन, सनी आदि मौजूद थे।