CG- फाइव डे वीक का आदेश BIG ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया सप्ताह में 5 दिन की ड्यूटी का आदेश.... सभी शनिवार को अवकाश घोषित.... 5 को पहली छुट्टी का मिलेगा लाभ.... अब कार्यालय में होगा ड्यूटी का ये नया वक्त.... देखें आदेश......

CG- फाइव डे वीक का आदेश BIG ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने जारी किया सप्ताह में 5 दिन की ड्यूटी का आदेश.... सभी शनिवार को अवकाश घोषित.... 5 को पहली छुट्टी का मिलेगा लाभ.... अब कार्यालय में होगा ड्यूटी का ये नया वक्त.... देखें आदेश......

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। GAD ने फाइव डे वीक का आदेश जारी कर दिया है। माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10:00 बजे से सायं 05:30 तक निर्धारित किया गया है। आदेश अधिसूचना जारी होने के दिनांक से प्रभावशील होंगे।

जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्य क्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से माह के द्वितीय एवं तृतीय शनिवार की भांति सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाता है। राज्य शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों के कार्यावधि के संबंध पूर्व में जारी आदेश को अधिकमित करते हुए राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10:00 बजे से सायं 05:30 तक निर्धारित किया जाता है। कार्यालयीन अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भांति रहेगा। उक्त आदेश अधिसूचना जारी होने के दिनांक से प्रभावशील होंगे।