CG मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान VIDEO: CM बदलने के बयान पर टी एस सिंहदेव फिर बोले, फैसला अभी भी हाई कमान के पास सुरक्षित.... विधायकों के दिल्ली से वापस आने पर कही ये बड़ी बात.... देखें VIDEO.......




रायपुर। पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी संकट एक बार फिर से बढ़ गया है। 15 विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। वहीं, रायपुर में बैठे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी अब मुखर हो गए हैं। खुलकर बोलने लगे हैं। मगर भूपेश बघेल की तरह से उनके समर्थक खुलकर नहीं बोल रहे हैं। अब सरगुजा महाराज नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर बात करते हैं। मगर गेंद आलाकमान के पाले में छोड़ देते हैं। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने फिर से कहा कि अभी भी फैसला हाई कमान के पास सुरक्षित है।
पत्रकारों ने प्रश्न किया क्या सीएम बदलाव पर हाई कमान ने मुहर लगा आदि हैं, बस फैसला लेना बाकी है? इस सवाल के जवाब पर टी एस सिंहदेव ने कहा कि सुरक्षित है, मतलब कोई फैसला नहीं हुआ है। विधायकों के दिल्ली से वापस रायपुर लौटने पर टी एस ने कहा कि विधायकों को पहले से पता था कि हाई कमान के किसी नेता से मुलाकात तो नहीं होने वाली है। टी एस ने कहा कि कुछ विधायक तो सैलानी बनकर घूमने भी गए थे।
दिल्ली गए विधायकों ने कहा है कि हम राहुल गांधी से समय मांगने आए हैं। वह छत्तीसगढ़ दौरे पर आएं तो हमारे क्षेत्रों का भी दौरा करें। दिल्ली गए कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि हम राहुल गांधी से मिलने आए हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अच्छी सरकार चल रही है। वहीं, नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि आलाकमान ने कभी इसे लेकर कोई बात की नहीं है। अगर की है तो टीएस सिंह देव खुलकर बोल दें कि आलाकमान ने हमें सीएम बनाने के लिए कहा है।
विधायकों के दिल्ली कैंप पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी लीडरशीप परिस्थितियों के अनुसार लोगों को समय-समय पर मिलने के लिए समय देते हैं। दिल्ली गए लोगों को अगर समय मिलेगा तो अवश्य उनकी मुलाकात होगी। मेरे पास अभी कोई नई जानकारी नहीं है। विधायकों के दौरे पर बाबा ने कहा कि यह छिपने और छीपाने की बात नहीं है। छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या चर्चाएं, ये सभी लोगों को पता है।
देखें वीडियो