CG- ट्रांसपोर्ट SI प्रमोशन BREAKING: परिवहन आयुक्त ने जारी किया आदेश.... कई परिवहन उप निरीक्षकों को परिवहन निरीक्षक के पद पर मिली पदोन्नति.... देखें लिस्ट किनके-किनके नाम शामिल......
Chhattisgarh, Transport Sub Inspectors Promotion, Promoted to the post of Transport Inspector रायपुर। छत्तीसगढ़ के परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने प्रमोशन आदेश जारी किया है। परिवहन विभाग में पदस्थ 17 परिवहन उप निरीक्षकों को परिवहन निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। आदेश में कहा गया है की परिवहन विभाग में पदस्थ 17 परिवहन उप निरीक्षकों को सातवे वेतनमान के अनुसार 28700-91300 लेवल 7 से परिवहन निरीक्षक के पद पर सांतवे वेतनमान के अनुसार 38100-120400 लेवल 9 में उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से परिवहन निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। (Chhattisgarh, Transport Sub Inspectors Promotion, Promoted to the post of Transport Inspector)




Chhattisgarh, Transport Sub Inspectors Promotion, Promoted to the post of Transport Inspector
रायपुर। छत्तीसगढ़ के परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने प्रमोशन आदेश जारी किया है। परिवहन विभाग में पदस्थ 17 परिवहन उप निरीक्षकों को परिवहन निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। आदेश में कहा गया है की परिवहन विभाग में पदस्थ 17 परिवहन उप निरीक्षकों को सातवे वेतनमान के अनुसार 28700-91300 लेवल 7 से परिवहन निरीक्षक के पद पर सांतवे वेतनमान के अनुसार 38100-120400 लेवल 9 में उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से परिवहन निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। (Chhattisgarh, Transport Sub Inspectors Promotion, Promoted to the post of Transport Inspector)
यह भी कहा गया है की प्रमाणित किया जाता है कि यह आदेश माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में दायर याचिका कमांक WP (S) No.91/2019 एवं WP(S) No. 9778/2019 में पारित आदेश के अध्याधीन होगा। वरिष्ठता उपरोक्त कम में रहेगी। (Chhattisgarh, Transport Sub Inspectors Promotion, Promoted to the post of Transport Inspector)