CG - शहीद जवान को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि...




शहीद जवान को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि...
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के उसूर मैं चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे जवान की UBGL की सेल अचानक फट जाने से जवान घायल हो गया था घायल जवान का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया इसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां इलाज के दौरान जवान शहीद हो गाया।
शहीद जवान को आज नए बस स्टैंड में CRPF 80 बटालियन में बड़े अधिकारी सहित बस्तर आईजी ने श्रद्धांजलि अर्पित की शाहिद जवान को गॉड आफ ऑनर भी दिया गया इसके बाद शहीद जवान को सा सम्मान उसके ग्रह ग्राम जगदलपुर के धोबी गुड़ा भेजा गया जैसे ही शहीद जवान का पथिक शरीर ग्रह ग्राम पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा।