पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया थाना अजाक का निरीक्षण। प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश। अधीनस्थो से जाने समस्याएं किया गया तत्काल निराकरण।

पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया थाना अजाक का निरीक्षण।    प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश।    अधीनस्थो से जाने समस्याएं किया गया तत्काल निराकरण।

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा आज दिनांक-29/09/2021को थाना अजाक का वार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही थाने की आवश्यकता को बारीकी से परख पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में साफ सफाई का अवलोकन कर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने कहा गया, थाने में उपस्थित समस्त पंजी, रजिस्टर, रोजनामचा, शिकायत पत्र आदि रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन करने के साथ लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने संबंधित को फटकार लगाया गया तथा थाने में उपस्थित समस्त रजिस्टर एवं दस्तावेजों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखने,नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये। उपस्थित अधिकारी जवानों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से शालीनता पूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने, तथा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कदापि बख्शा नहीं जाएगा कहकर यदि पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारियों का किसी अपराध में संलिप्तता या आरोपियों से मित्रता होने की शिकायत मिलती है तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा, इसलिए स्वच्छ छवि के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर आम जनों के शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करने कहा गया है। उक्त निरीक्षण में रीडर उप. निरीक्षक बेनीराम गजेंद्र, स्टेनो युवराज असटकर, थाना प्रभारी अजाक सहायक उप निरीक्षक दीपक चौहान, प्रधान आरक्षक कृपा शंकर यादव, एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।