CG में पति-पत्नी और बच्ची की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... मेला देख लौट रहा था परिवार... माजदा की चपेट में आकर मौके पर ही चली गई जान.....

Chhattisgarh Road Accident, Death of husband-wife and child, Bilaspur: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. पति-पत्नी और बच्ची की मौत हो गई. मालवाहक गाड़ी (माजदा) की चपेट में उनकी बाइक आ गई. हादसा बिलासपुर जिले के उसलापुर ब्रिज पर हुआ. घटना के बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. 

CG में पति-पत्नी और बच्ची की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... मेला देख लौट रहा था परिवार... माजदा की चपेट में आकर मौके पर ही चली गई जान.....
CG में पति-पत्नी और बच्ची की दर्दनाक मौत: भीषण हादसा... मेला देख लौट रहा था परिवार... माजदा की चपेट में आकर मौके पर ही चली गई जान.....

Chhattisgarh Road Accident, Death of husband-wife and child

Bilaspur: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. पति-पत्नी और बच्ची की मौत हो गई. मालवाहक गाड़ी (माजदा) की चपेट में उनकी बाइक आ गई. हादसा बिलासपुर जिले के उसलापुर ब्रिज पर हुआ. घटना के बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. 

मृतक कोटा के लमकेना का रहने वाले थे. अभी परिवार तिफरा के मन्नाडोल में रह रहा था. तखतपुर क्षेत्र के बेलपान मेला से पति-पत्नी और बच्ची बाइक पर वापस अपने घर लौट रहे थे. मालवाहक गाड़ी (माजदा) की चपेट में उनकी बाइक आ गई. पति-पत्नी और बाइक सवार बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.