CG- पत्नी के प्रेमी की हत्या: पति, पत्नी और वो... पत्नी को प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ा... पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट... पति गिरफ्तार.....
Chhattisgarh murder of wife lover, Seeing the wife in an objectionable position with the lover, husband arrested जांजगीर चांपा।️ अंधे कत्ल की गुत्थी थाना पामगढ़ ने सुलझा ली है। पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा। बसंत यादव निवासी भिलौनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भाई मृतक संतु यादव का शव स्कूल के अहाता के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। जिसके सिर के पीछे काफी गहरा चोट का निशान है। रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 83/2022 धारा 174 भा.दं.सं. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।




Chhattisgarh murder of wife lover, Seeing the wife in an objectionable position with the lover, husband arrested
जांजगीर चांपा।️ अंधे कत्ल की गुत्थी थाना पामगढ़ ने सुलझा ली है। पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख पति ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा। बसंत यादव निवासी भिलौनी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भाई मृतक संतु यादव का शव स्कूल के अहाता के पास संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। जिसके सिर के पीछे काफी गहरा चोट का निशान है। रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 83/2022 धारा 174 भा.दं.सं. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मौके पर डाग स्क्वाड एवं मोबाइल FSL यूनिट को तलब कर विवेचना में सहायता ली गई। प्रथम दृष्टया परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर गौतम साहू से सघन पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपनी पत्नी के साथ मृतक संतु यादव को संदिग्ध अवस्था में देख लेने के कारण उसके सिर में डंडा से मार कर हत्या उसकी हत्या की।
स्वीकार करने पर आरोपी गौतम साहू पिता उधो राम साहू उम्र 31 वर्ष निवासी भिलौनी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 336/22 धारा 302 भादवी का अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 24 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।