CG BREAKING NEWS : आमंत्रित होकर बुलेरो वाहन पेड़ पर जा टकराई हादसा टला...




आमंत्रित होकर बुलेरो वाहन पेड़ पर जा टकराई हादसा टला
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम हरवेल में दिनांक 04/07/2023 दिन मंगलवार आज सुबह 8 से 8:30 बजे के आसपास हरवेल से बालेंगा जाने वाले मार्ग पर आमंत्रित होकर बुलेरो वाहन रोड़ के किनारे पेड़ से जा टकराई जिसमें किसी को कोई प्रकार की जान मान की हानी नहीं हुई है सभी सुरक्षित बताया जा रहा है यहां से गुजरते समय बाइक की इतनी तेज रफ्तार के वज़ह से यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार वहा पर मोजूद लोगों ने बताया कि विकासखंड माकड़ी के बालोंड से बासकोट नहानी कार्यक्रम में जा रहे थे जिसमें 4 लोग सवार थे बुलेरो वाहन में।