ग्राम पंचायत तितरवंड का फुल बाजार मेला धुमधाम के साथ हुआ सम्पन्न

ग्राम पंचायत तितरवंड का फुल बाजार मेला धुमधाम के साथ हुआ सम्पन्न
ग्राम पंचायत तितरवंड का फुल बाजार मेला धुमधाम के साथ हुआ सम्पन्न

ग्राम पंचायत तितरवंड का फुल बाजार मेला धुमधाम के साथ हुआ सम्पन्न

यह मेला 25/03/2023 दिन शनिवार को हुआ सम्पन्न

मेले में 84 प्रांगणों के देवी देवता एवं आसपास के ग्रामों से आमंत्रित किया गया था

कोंडागांव / विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के अंतर्गत विकासखंड बड़ेराजपुर के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत तितरवंड का फुल बाजार मेला बड़े ही धुमधाम के साथ मनाया गया मेले में  माई श्री भंडारी के पुत्र पीला बाबू के आंगा मंदिर  ग्राम प्रमुख द्वारा एवं मेला हैइस बार बहुत ही भीड़ देखने को मिली आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के भी इस मेला में शामिल हुए।

जिसमें ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित ग्राम पिटीसपाल, एवं ग्राम हरवेल,पीढापाल,कुल्दाडिही,जोडेकेरा, बडबत्तर जामपारा धामनपुरी किबड़ा गम्हरी बालेंगा राहटीपारा डिहीपारा एवं ग्राम पंचायत के तितरवंड के सरपंच  सुमिता मरकाम उपसरपंच पुजारी गायता ग्राम पटेल कोटवार एवं युवा संगठन तितरवंड के युवा साथियों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान रहा।