CG- 2 करोड़ का गांजा जप्त: तरबूज की आड़ में गांजे की तस्करी... फलों से भरे ट्रक में 10.50 क्विंटल गांजा पकड़ाया... पुलिस ने चेकिंग की तो रह गई हैरान... 2 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर धराए.....
Chhattisgarh Crime News, 2 Crore rupees Ganja Seized, 2 interstate smugglers caught




Chhattisgarh Crime News, 2 Crore rupees Ganja Seized, 2 interstate smugglers caught
महासमुंद. अवैध नशीले पदार्थ गांजे के विरुद्ध महासमुंद पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई.️ सरायपाली थाना क्षेत्र में फलो से भरे ट्रक में "10.50 क्विंटल अवैध गांजा" का परिवहन करते दो अंतराज्यीय गांजा तस्कर पकड़े गए.️ माजदा ट्रक के अंदर तरबूज के बीच छुपा कर भारी मात्रा में अवैध गांजा ले जा रहे थे.️ सरायपाली के बालसी पेट्रोल पंप के पास पुलिस टीम ने गांजे से भरे ट्रक को पकड़ा. गांजा की कीमत दो करोड़ दस लाख रुपए है.
थाना सरायपाली टीम को मुखबीर से मिला की उड़ीसा की ओर से सरायपाली के रास्ते होते हुऐ तरबूज से भरा हुआ एक लाल रंग का माजदा ट्रक में तरबूज के बीच छुपाकर भारी मात्रा में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुऐ मध्य प्रदेश ले जा रहे है. सूचना थाना सरायपाली की टीम हाईवे पर स्थिति बालसी पेट्रोल पंप के पास पहुचकर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन की आने का इंतजार करने लगी, कुछ समय पश्चात टीम द्वारा पतेरापाली रोड की ओर से एक लाल रंग का माजदा ट्रक MP 19 GA 5058 को आते देखा गया. जिसे मुखबीर के निशानदेही पर घेराबंदी कर पेट्रोल पंप के पास रोका गया.
ट्रक में 02 व्यक्ति बैठे हुये थे जिसें नीचे उतरवाकर उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम (1)पप्पू पाल पिता लखन पाल उम्र 35 वर्ष साकिन बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश (2) लीलाधर पाल पिता महेश पाल उम्र 33 वर्ष ग्राम बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश का रहने वाला बताया. संदिग्धों से वाहन में क्या भरा होने के संबंध में पूछताछ करने पर तरबूज होना बताया.
चेक कराने बोलने पर टाल-मटोल करने लगें थाना सरायपाली टीम द्वारा तरबुज को हटाकर वाहन की तलाशी लेने पर तरबूज के बीच छुपाया हुआ 1050 किलो (दस क्विंटल पचास किलो) मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया. जिसके संबंध में पूछताछ करने पर तरबूज के बीच छुपाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा से लाना और पन्ना मध्य प्रदेश ले जाना बतायें.
आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1050 किलो (दस क्विंटल, पचास किलो) कीमती 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख रुपयें) एवं परिवहन में प्रयुक्त माजदा ट्रक क्रमांक MP 19 GA 5058 कीमती 8,00,000 रूपये (आठ लाख रुपये) कुल जुमला कीमती 21,800,000 (दो करोड़ अट्टराह लाख रुपए) को जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20(इ) एन.डी.पी.एस. का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 105/23 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई.
नाम आरोपी-
1- पप्पू पाल पिता लखन पाल उम्र 35 वर्ष साकिन बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश.
2- लीलाधर पाल पिता महेश पाल उम्र 33 वर्ष ग्राम बसाई थाना पन्ना जिला पन्ना मध्य प्रदेश.