CG में जीजा-साला की दर्दनाक मौत: शादी समारोह में जाते समय भीषण सड़क हादसा... पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक... दोनों की मौके पर ही चले गई जान......

Chhattisgarh Road Accident, brother-in-law's died on spot, high speed bike collided with tree, GPM News

CG में जीजा-साला की दर्दनाक मौत: शादी समारोह में जाते समय भीषण सड़क हादसा... पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक... दोनों की मौके पर ही चले गई जान......
CG में जीजा-साला की दर्दनाक मौत: शादी समारोह में जाते समय भीषण सड़क हादसा... पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक... दोनों की मौके पर ही चले गई जान......

Chhattisgarh Road Accident, brother-in-law's died on spot, high speed bike collided with tree

GPM News: भीषण सड़क हादसे की खबर है. जीजा और साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा शादी समारोह में जाते वक्त हुआ. तेज रफ्तार बाइक पेड़ से जा टकराई. हादसा पेंड्रा में पूटागाँव के पास हुआ. पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. जीजा और साला बाइक पर शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेलगहना और जोगीसार निवासी जीजा और साला बाइक में सवार होकर बस्ती बगरागाँव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. पूटागाँव के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी. जीजा और साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस मौके पर पहुँच जांच मामले की जांच में जुट गयी है.