एक कदम स्वच्छता की ओर कोनी की राजीव युवा मितान क्लब ने आज स्कूल परिसर में की साफ सफाई प्रत्येक रविवार को टीम चलाती है अभियान पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोनी में सरपंच पति मनीराम कैवर्त की देख-रेख में राजीव युवा मितान क्लब के गठन के लिए विशेष प्रयास किए गए.फलस्वरूप गांव में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है.जो अब अपनी मेहनत और लगन से गांव में साफ सफाई में लग गई है ये टीम प्रत्येक रविवार को गांव के किसी एक हिस्से को चुन कर साफ सफाई करती है आज इन्होने स्कूल परिसर को कूड़े से मुक्त कर दिया आपको बताते चले की राज्य सरकार की तरफ से प्रति क्लब 25 हजार रुपये के हिसाब से शासन की ओर से 2 करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये की राशि पुरे राज्य के राजीव युवा मितान क्लब को प्राप्त हुई है,मनीराम कैवर्त बताते है की इस पैसे को क्लब के लोग गांव में खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में उपयोग कर सकते है और यही वजह है की आज पुरे राज्य में युवा वर्ग कांग्रेस की सरकार से लगातार जुड़ कर खुश हों रहे है