CG BREAKING NEWS : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का सम्मान करना, अपने घरों को हरियाली युक्त करना, औषधि गुणों वाले पौधे लगाना एवं बारिश में अपने घर के आस-पास में सफाई रखना एवं इनसे जुड़े हुइ कार्य करना...

CG BREAKING NEWS : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का सम्मान करना, अपने घरों को हरियाली युक्त करना, औषधि गुणों वाले पौधे लगाना एवं बारिश में अपने घर के आस-पास में सफाई रखना एवं इनसे जुड़े हुइ कार्य करना...
CG BREAKING NEWS : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का सम्मान करना, अपने घरों को हरियाली युक्त करना, औषधि गुणों वाले पौधे लगाना एवं बारिश में अपने घर के आस-पास में सफाई रखना एवं इनसे जुड़े हुइ कार्य करना...
अनुप्रभा की अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की मासिक बैठक संपन्न हुई
 
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का सम्मान करना, अपने घरों को हरियाली युक्त करना, औषधि गुणों वाले पौधे लगाना एवं बारिश में अपने घर के आस-पास में सफाई रखना एवं इनसे जुड़े हुइ कार्य करना
 
रायपुर। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमृता सुरेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी बताया हर व्यक्ति मैं गुरु होता है हर व्यक्ति से हर व्यक्ति कुछ न कुछ सीखता है इसी अवसर पर  भारती शर्मा  मनोरमा बाजपेई  उषा रंजन श्रीवास्तव  मनीषा तिवारी का गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में सम्मान किया गया।
 
हर महीने  बैठक होती है बैठक में सभी महिलाएं शामिल हुए इसी दौरान सभी ने मोहल्ले में कॉलोनी में विजिट किया कई घरों में पौधे वितरण किए गए एवं पौधे के रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बारिश में साफ सफाई रखने के लिए कहां गया नालियों को साफ करवाने का एवं कचरा जमा न करने के लिए कहां गया।
 
 
इसी दौरान संगीता दुबे एवं शोभा तिवारी का सम्मान किया गया।संगीता दुबे का जन्मदिन मनाया गया कई प्रकार के गेम्स  खेले गए। गेम्स में फर्स्ट सेकंड थर्ड प्राइज दिया गया। प्राइस के हकदार नहीं हकदार  भारती शर्मा  सपना अवस्थी  कामिनी साहू
इसी दौरान नैवेद्य श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष ने सफाई की टिप्स दे की बारिश में कूलर में पानी जमा ना रहने दे।
 
गमलों के नीचे सफाई रखें छत पर पानी जमा ना करें जिससे मच्छर पैदा होते हैं और तरह-तरह की बीमारियां पैदा होती है नीलिमा श्रीवास्तव ने बताया कि बासी खाना नहीं खाना चाहिए बारिश के मौसम में बासी खाना पचने में दिक्कत देता है हमेशा दोनों टाइम ताजा बनाकर ही खाना चाहिए गरिष्ठ तला हुआ खाना कम खाना चाहिए बारिश के सीजन में इसके पश्चात सभी ने गरमा गरम कचोरी गुलगुले भजिए केक मिक्सर का आनंद लिया।
 
अनुप्रभा फाउंडेशन कार्यकारिणी अध्यक्ष सुश्री आयुषी तिवारी ने सभी को पौधे गिफ्ट किए और सभी ने प्रण लिया की पौधे को लगाकर उसकी देखभाल करेंगे जिससे हमारा घर और मोहल्ला हरा भरा हो सभी ने बहुत एंजॉय किया मुख्य अतिथि रहे शोभा तिवारी अनुप्रभा फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता है अंत में प्रीति श्रीवास्तव एवं संगीता थारवानी ने आभार व्यक्त किया सहयोगी रहे रजत  राहुल  सुरेश  नैवेद्य ।