CG ‘द बर्निंग BMW कार’ VIDEO: BMW के बोनट से उठा धुआं और धधकने लगीं लपटें...चलती BMW कार में लगी भीषण आग...2 लोग गाड़ी में थे सवार…चलती कार सड़क पर स्वाहा...फिर हुआ ये...देखें VIDEO...
Chhattisgarh Raipur THE BURNING BMW CAR VIDEO बीच सड़क पर आज BMW कार धू-धूकर जल पड़ी। आग की लपटें इतना तेज थी कि मिनटों में ही पूरी कार खाक हो गयी। इधर कार सवार दो लोगों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना पुरानी बस्ती इलाके की रिंग रोड बतायी जा रही है।




Chhattisgarh Raipur THE BURNING BMW CAR VIDEO
रायपुर 3 सितंबर 2022। बीच सड़क पर आज BMW कार धू-धूकर जल पड़ी। आग की लपटें इतना तेज थी कि मिनटों में ही पूरी कार खाक हो गयी। इधर कार सवार दो लोगों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। घटना पुरानी बस्ती इलाके की रिंग रोड बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रिंग रोड नंबर 1 पर तेज रफ्तार BMW कार में अचानक आग लग गयी। आग की तेज लपटें देख तत्काल कार सवार दो लोग कार से कूदकर बाहर निकले। निकलने के कुछ संकेंड बाद ही कार में भीषण आग लग गयी। कार में लगी आग इतनी भीषण थी, कि मिनटों में ही कार जलकर खाक हो गयी।