नल-जल योजना में मानक के अनुरूप काम नहीं योजनाएं अधूरी कोनी में महीनों से लटका प़डा हैं काम ठेकेदार नदारत क्या कहते हैं सरपंच जानें पढ़े पूरी खबर

नल-जल योजना में मानक के अनुरूप काम नहीं योजनाएं अधूरी कोनी में महीनों से लटका प़डा हैं काम ठेकेदार नदारत क्या कहते हैं सरपंच जानें पढ़े पूरी खबर
नल-जल योजना में मानक के अनुरूप काम नहीं योजनाएं अधूरी कोनी में महीनों से लटका प़डा हैं काम ठेकेदार नदारत क्या कहते हैं सरपंच जानें पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर//नल-जल योजना में मानक के अनुरूप काम नहीं, योजनाएं अधूरी| मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोनी में ठेकेदार और उच्च अधिकारियों की लापरवाही साफ देखी जा सकती है जहां महीनों से पानी टंकी को अधूरा करके छोड़ दिया गया है जिसके लिए सरपंच कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं बावजूद इसके यहां किसी प्रकार की प्रगति कार्य में नहीं दिखाई दे रही है कोनी पंचायत के सरपंच पति मनीराम कैवर्त बताते हैं कि उन्होंने कई बार इसके लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है पर वे इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं लास्ट टाइम जब उन्होंने विभाग के एक बड़े अधिकारी से बात किया था तो उन्होंने होली त्यौहार के बाद कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही थी पर होली त्यौहार को बीते करीब करीब 1 महिना हो गया है बावजूद इसके यहां पानी टंकी अब भी अधूरा पड़ा हुआ है जहां काम ठेकेदार द्वारा कई महीने पहले रोक दिया गया हैं जब ठेकेदार से बात करने की कोशिश की जाती है तब वह फोन ही नहीं उठाते आपको बताते चले की विभिन्न पंचायत में नल जल योजना के तहत काम ठीक से नहीं किया गया है। जिस वजह से लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। बात करें अन्य पंचायत की तो जैतपुर में पाइपलाइन लगाने के लिए सीसी रोड को खोदा गया पर अभी तक वहां रिपेयरिंग का कार्य नहीं हुआ है गड्ढे ज्यों के त्यों बने हुए हैं ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है ग्रामीणों के घर के सामने ही सीसी रोड बना हुआ था जिसे तोड़ा गया था नाली को भी तोड़ा गया था पर पाइप लाइन का कार्य तो पूरा हो गया है पर गड्ढों को नहीं भरा गया ग्रामीण अब खुद से ही कार्य करने के लिए मजबूर है ऐसा ही हाल मस्तूरी क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतों का है जहां पानी की टंकी अब भी अधूरा पड़ा हुआ है अधिकारियों की उदासीनता का ही कारण है कि ठेकेदार काम में तेजी नहीं ला रहे हैं कई ऐसी भी जगह है जहां टंकी को अधूरा करके छोड़ दिया गया या तो ठेकेदार नदारत है या काम रुक गया गया है बहर हाल देखना होगा कि अधिकारी कब इस ओर ध्यान देते हैं और रुके हुए कार्यों में कब तेजी लाते हैं