बलौदा थाने का भूमि पूजन करने पहुंचे किस्मत लाल नंद विधायक सरायपाली अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पढ़े पूरी खबर




बसना :- बलौदा में प्रदेश के माननीय किस्मत लाल जी ने 29 जनवरी शनिवार को थाने के नए भवन का भूमि पूजन किया।
पुलिस को मिलेगी बेहतर सुविधा
गौरतलब है कि माननीय किस्मत लाल नंद विधायक ने बलौदा के रोड पर बने थाने का भूमि पूजन किया गत 29 जनवरी 2022 को आज ही के दिन किया है। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस भवन के बनने से पुलिस को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और पुलिसकर्मी आसानी से अपने कामों को बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इससे पुलिस कर्मियों की कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी। किस्मत लाल नंद विधायक ने कहा सरकार की पुलिस से यही अपेक्षा है कि थाने में आने वाले हर पीड़ित को न्याय मिले और हर अपराधी पर कड़ी कार्यवाही हो।
ये लोग रहे मौजूद
इस सहित जनप्रतिनिधिगण ओर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।बलौदा थाना का भूमि पूजन
विधायक के अथक प्रयास से
किस्मत लाल नंद विधायक सरायपाली
अनुसूचित जनजाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विवेक शुक्ला एसपी मेघा टेंगुलकर असिस्टेंट पुलिस अधीक्षक विकास पटेल एसडीओपी सराईपाली आशीष वासनिक टी आई सरायपाली लेख राम ठाकुर टीआई बसना नसीमुद्दीन चौकी प्रभारी बलौदा उमाकांत तिवारी चौकी प्रभारी भंवरपुर विधायक प्रतिनिधि बालेश्वर राय सरायपाली ब्लॉक अध्यक्ष छूईपाली बलरामपुर ब्लॉक अध्यक्ष भंवरपुर जितेंद्र सिदार पत्रकार जनाब खान रोमी सलूजा संदीप अग्रवाल एवं समस्त पुलिस प्रशासन व गणमान्य नागरिक गण बलौदा मिज एसडीओपी पिथौरा नागरिक गण उपस्थित थे !