खुड़िया पुलिस चौकी बंद करने साथ ही अन्य क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे पूर्व विधायक तोखन साहू




केशरी नंदन तिवारी
पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में खुड़िया चौकी बंद करने के विरोध में लोरमी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में उतर आए हैं भाजपा शासनकाल में खुड़िया चौकी प्रारंभ की गई थी पुलिस चौकी में लगभग 50 गांव से ऊपर आते हैं और खुड़िया चौकी घनी जंगलों के बीच में स्थापित किया गया था मध्यप्रदेश एवं कवर्धा के जंगलों के बॉर्डर से लगा हुआ है समय-समय पर नक्सलियों का आवागमन होते रहते हैं गौ तस्करी शराब जुआ आए दिन क्षेत्र में होते रहते हैं यह एक संवेदनशील पुलिस चौकी है जिसे बंद करने का निर्णय लिया गया है जो औचित्य है सभी पहलुओं की जांच कर उच्च स्तरीय गठन किया जाए एवं खुड़िया चौकी को यथावत रखा जाए साथ ही लोरमी विधानसभा में जुआ सट्टा जैसे अपराध संगठित और संस्थागत रूप से संचालित हो रहे हैं जिसके कारण क्षेत्र में शांति व्यवस्था और अन्य अपराध बढ़ने का संभावना है अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए सरकार के द्वारा सोसाइटी में खाद बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है खाद बीज तत्काल उपलब्ध कराया जाए झाझपुरी सब स्टेशन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या आए दिन बार-बार बंद होते हैं जिसे सुचारू रूप से व्यवस्था करना चाहिए विभागों के द्वारा मनरेगा की मजदूरी भुगतान एवं सामग्री भुगतान तत्काल कराया जाए प्रधानमंत्री आवास के द्वितीय एवं अंतिम किस्त की राशि का भुगतान हितग्राहियों को किया जाए लोरमी विकासखंड में 15 वा वित्त की राशि को मूलभूत ग्रामीण विकास कार्य करने के लिए पंचायतों को अनुमति दी जाए एवं लोरमी विकासखंड की सड़क जर्जर हो चुके हैं जिसे तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है लोरमी मुंगेली रोड लाखासर से दरवाजा तक बोड़तारा से रामहेपुर शारदा मुख्य मार्ग से महरपुर बस्ती बंधवा पुल से बरबसपुर बिजरा कापा कोसमतरा से सेतगंगा भाटा से सेतगंगा तक सेमरसल से बटाहा तक ऐसे कई सड़क खराब हो चुके हैं साथ ही साथ लोर मी विधानसभा में विभिन्न निर्माण कार्यों की जांच की मांग भी किया गया अचानकमार अभ्यारण में पुल पुलिया स्टॉप डेम निर्माण कार्य का जांच की जावे नेचर पार्क खुड़िया गार्डन के उच्च स्तरीय जांच की जावे भूत कछार से सरगढ़ी डब्ल्यूबीएम की जांच किया जाए टेंडर होने से पहले निर्माण कार्य 2 माह से पहले चालू हो चुका है ऐसे क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 दिवस के भीतर मांग का निराकरण किया जावे अन्यथा भारतीय जनता पार्टी विधानसभा लोरमी के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होने की बात कही जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित धनीराम यादव जी जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू जी लक्ष्मी सेवक पाठक जी वर्षा सिंह रवि शर्मा जी प्रदीप मिश्रा जी ज्ञानेश्वर क्षत्रिय जी सुशील यादव जी राजेंद्र साहू जी अशोक साहू संदीप सोनी देवचरण भास्कर मदन चंद्राकर कोमल जयसवाल हीरा साहू खड़ानन्द कश्यप दरबारी यादव अभिषेक पाठक मुकुल तिवारी तामेश्वर साहू मोहित साहू विवेक नामदेव देवेश गोयंका अमन त्रिपाठी राजू साहू गणेश साहू नारायण जयसवाल वसीम अली गणेश राजपूत चूड़ामणि साहू मुकेश जयसवाल राधेश्याम दिनेश कश्यप अर्जुन राजपूत सुजीत वर्मा देवेंद्र केसरवानी रवि ठाकुर एवं अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे