ग्राम कुंवरपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में मेडिकेटेड मच्छरदानी का किया गया वितरण।




साथ में छोटे छोटे बच्चो को विटामिन ए सिरप पिलाया गया, आयरन की सिरप का किया गया वितरण।नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में 1 मार्च दिन शुक्रवार को कीटनाशी मच्छरदानी का वितरण किया गया, या कीटनाशक मच्छरदानी 0 साल से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को दिया जा रहा है वह 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुर्जुगों को कीटनाशी वाला मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है, 81 परिवारों को कीटनाशी मच्छरदानी का वितरण किया गया,इस मच्छरदानी से डेंगू,मलेरिया, मच्छर बीमारी व मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से निशुल्क कीटनाशक मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है, वही 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों को प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विटामिन ए की दवा पिलाया गया, साथ मे 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों को आयरन सिरप का भी वितरण किया गया। इस दौरान सी एच ओ चंपा राजवाड़े, एन एम निर्मला एक्का, एम पी डब्लू कामेश्वर पैकरा, मितानिन ज्योति विश्वकर्मा, सुखमनिया पैकरा, मनिता, सरिता, हेमलता,सहित सामाजिक कार्यकर्ता सितेश सिरदार वह मच्छरदानी लेने वाले ग्रामीण बुजुर्ग वह माताएं बहने उपस्थित रहे।