Chhattisgarh Rain Alert: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी,अगले 4 दिनों तक झमाझम के संकेत,13 जिलों में अति भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम...
छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है, जिसके चलते प्रदेश में दोबारा बारिश का दौर शुरू हो गया है।सीजी मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 4 दिनों तक अच्छी बारिश होने के संकेत है।




Chhattisgarh Rain Alert: Meteorological Department issued a warning
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ गई है, जिसके चलते प्रदेश में दोबारा बारिश का दौर शुरू हो गया है।सीजी मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 4 दिनों तक अच्छी बारिश होने के संकेत है। खास करके दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।(Chhattisgarh Rain Alert)
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा तो अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है। 24 घंटों में बिलासपुर जिले में तेज वर्षा की संभावना बनी हुई है, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मानसूनी तंत्र के प्रभाव से मौसम का मिजाज तो ऐसा ही रहेगा। आज मंगलवार को बिलासपुर, जांजगीर और बलौदाबाजार जिलों में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा और रायपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों के लिए आरेंज अलर्ट जारी है। इसके साथ ही दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी है।(Chhattisgarh Rain Alert)
Chhattisgarh Rain Alert)क्या कहता है मौसम विभाग
सीजी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय है। मानसूनी द्रोणिका बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सिस्टम दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक हवा का शियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक है। इसके असर प्रदेश में आज कई जगहों पर पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।(Chhattisgarh Rain Alert)