CG - हरवेल में बारिश ने घर को किया तबाह : बारिश ने मचाया तबाही, बारिश के कारण घर‌ की छत टूट कर ज़मीन पर गिरा पड़ा मिला...

CG - हरवेल में बारिश ने घर को किया तबाह : बारिश ने मचाया तबाही, बारिश के कारण घर‌ की छत टूट कर ज़मीन पर गिरा पड़ा मिला...
CG - हरवेल में बारिश ने घर को किया तबाह : बारिश ने मचाया तबाही, बारिश के कारण घर‌ की छत टूट कर ज़मीन पर गिरा पड़ा मिला...

हरवेल क्षेत्र में जमकर हुई बारिश घर‌ के छत गिरकर पुरी तरह हुई धराशाई 


फरसगांव/विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाट पारा में शनिवार को तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई मौसम मे अचानक बदलाव आया और ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर है जानकारी के अनुसार हरवेल प्लाट पारा स्थित दिलीप मरकाम पिता रामलाल मरकाम  का घर बारिश के कारण गिर गया।

सामने का हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है किसी प्रकार की जान मान की हानी नहीं हुई है और साथ में ग्रामीणों का कहना है कि उस वक्त कोई नहीं था सभी खेतों में काम करने गये हुए थे बड़ा हादसे होने की आशंका थी | इसी प्रकार गम्हरी तितरवंड बालेंगा धामनपुरी पिटीसपाल में भी जमकर बारिश हुई।