CG ब्रेकिंग: CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या... मचा हड़कंप... वहीं 25 CRPF जवानों की बिगड़ी तबीयत… नाश्ते में छोले-भटूरे खाते ही हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार......
Chhattisgarh news CRPF jawan commits suicide by shooting himself




CRPF jawan commits suicide by shooting himself
Dantewada: दो बड़ी खबर सामने आ रही है. दंतेवाड़ा जिले में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार कर आत्महत्या ली है. एक दिन पहले ही वह छुट्टी से लौटा था. वहीं नरेली कैंप के सीआरपीएफ जवानों की तबीयत बिगड़ गयी है. सीआरपीएफ के जवानों ने सुबह का नाश्ता किया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गयी. कुछ जवानों का अभी भी इलाज अपोलो अस्पताल बचेली में चल रहा है.
CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है. असम का रहने वाला गुनीन दास बारसूर में CRPF 195 बटालियन में पदस्थ था. शनिवार रात को वह मोर्चा ड्यूटी पर तैनात था. उसके साथी भी ड्यूटी में तैनात थे. इसी दौरान उसने अपनी खुद की सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. अचानक से फायरिंग की आवाज सुनकर दूसरे जवान मौके पर पहुंचे. जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां से उसकी हालत को देखते हुए रायपुर भेजा गया था. मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद जवान के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
नाश्ते में छोले-भटूरे खाते ही हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार
नरेली कैंप के जवानों की तबीयत बिगड़ने के बाद 25 जवानों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीआरपीएफ के 230 वीं बटालियन के जवानों को सुबह के नाश्ते में छोला भटोरा दिया गया था. छोला भटोरा खाने के कुछ ही देर बाद जवानों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. गंभीर 5 जवानों को अपोलो रेफर किया गया. जिला अस्पताल और अन्य जगहों पर भर्ती जवानों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. जवानों की हालत स्थिर है. 5 जवानों का अभी भी इलाज अपोलो अस्पताल बचेली में चल रहा है.