CG - सुने घर में सेंध मारकर चोरी करने वाले 02 और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा...

CG - सुने घर में सेंध मारकर चोरी करने वाले 02 और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा...
CG - सुने घर में सेंध मारकर चोरी करने वाले 02 और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा...

सुने घर में सेंध मारकर चोरी करने वाले 02 और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।

आरोपियों से करीबन 70 ग्राम सोना बाजार मुल्य करीबन 5,00000 / रूपया, चांदी करीबन 190. 98 ग्राम कीमती 16615/ रूपया, एक मोटर सायकल कीमती 80000/ रूपये एवं नगदी रकम 50000/ रूपये को बरामद किया गया।

पुर्व में भी दिनांक 09.05.2024 को इसी प्रकरण में 02 आरोपीयों से 143 ग्राम सोना बरामद कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आरोपी राहुल सेटटी को चन्द्रपुर महाराष्ट्र से एवं आरोपी मनीकंता को जगदलपुर से किया गया गिरफ्तार ।

थाना नगरनार अंतर्गत की गई कार्यवाही

नाम आरोपी :- 01. राहुल सेठठी पिता रामू सेठठी जाति स्वीपर उम्र 28 साल निवासी धरमपुरा 01 एमपीएम अस्पताल के सामने अटल आवास जगदलपुर

02. मनीकंता पिता स्व० रवि सुदर्शन जाति स्वीपर निवासी ग्राम कंगोली माँ शारदा नगर थाना परपा जिला बस्तर छ०म०

                   

जगदलपुर : थाना नगरनार क्षेत्र में हो रहे चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (भा०पु० से०) के पर्यवेक्षण में थाना स्तर पर टीम गठित कर दिनांक 28.02.24 को ग्राम कस्तुरी एवं दिनांक 31.03.24 को ग्राम माड़पाल के सुने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसकी पतासाजी कर दिनांक 09.05.2024 को 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर 143 ग्राम सोना कीमती करीबन 10,00000/ रूपये  को बरामद कर जेल भेजा गया था कि प्रकरण में 02 आरोपी फरार थे।

फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर (भा०पु० से०) के पर्यवेक्षण में टीम तैयार कर सायबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन प्राप्त किया जो आरोपी का लोकेशन जिला चन्द्रपुर महाराष्ट्र में पाये जाने से गठित टीम के द्वारा आरोपी राहुल सेठठी पिता रामू सेठठी को चन्द्रपुर महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर थाना लाकर पुछताछ किया गया, जो अपराध कारित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य आरोपी मनीकंता पिता स्व० रवि सुदर्शन का प्रकरण में सलिप्तता पाये जाने से आरोपीयों के कब्जे से करीबन 70 ग्राम सोना बाजार मुल्य करीबन 5,00000/ रूपया, चांदी करीबन 190.98 ग्राम कीमती 16615/ रूपया, एक मोटर सायकल कीमती 80000/ रूपये एवं नगदी रकम 50000/ रूपये को बरामद किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायाय पेश गया।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :-

01. निरीक्षक टामेश्वर चौहान
02. उपनिरीक्षक सतीस यदुराज
03. सउनि दिनेश ठाकु
. 04. सउनि महेन्द्र ठाकुर 
05 प्रआर. रमेश पासवान
 06. प्रधान आरक्षक मौसम गुप्ता (सायबर सेल)
 07. श्याम चन्द्राकर 
08. वेदप्रकश देखमुख का विशेष योगदान रहा है।