CG- पूर्व मंत्री दयालदास बघेल पर गंभीर आरोप: सास ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप... सुरक्षा की मांग.....
Chhattisgarh News, Serious allegations on former minister, Mother-in-law Demand for security




Chhattisgarh News, Serious allegations on former minister, Mother-in-law Demand for security
नयाभारत डेस्क। बेमेतरा जिले के नांदघाट थाने में सुरक्षा प्रदान करने बाबत् महिला ने आवेदन दिया है। नवागढ़ के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के खिलाफ उनकी ही सास ने जमीन हपडने एवं धमकाने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा हेतु नांदघाट थाने में आवेदन दिया है। पूर्व मंत्री के खिलाफ उनके ही परिवार से इस तरह के गम्भीर आरोपो से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व मंत्री की सास राजपती बाई द्वारा दिये आवेदन में उल्लेख किया गया कि आज से लगभग 20 वर्ष दोनों वह औऱ उनके पति अलग रहते थे। राजपति अपने बड़े पुत्र लखनलाल तो वही उनके पति पदुमलाल अपने छोटे पुत्र भरत लाल के पास रहता था।
राजपति के अनुसार पदुमलाल के नाम पर 4 एकड़ जमीन थी जो कि वह राजपति को मायके से मिले जमीन को बेचकर अपने नाम पर खरीदा था। उसमें से पदुमलाल पर दबाव डालकर भरत कुर्रे के दोनों पुत्र प्रमोद तथा तामेश्वर के नाम पर क्रमशः 0.37 व 1.31 हेक्टेयर जमीन को दर्ज कर दिया गया है। इसी बीच पदुमलाल का 10 फरवरी को निधन हो गया।
सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार पति की मृत्यु पश्चात राजपति की चूड़ी तोड़ने की प्रक्रिया किया जाना है लेकिन राजपति का कहना है कि जब तक उसके संपत्ति को वापस नहीं किया जाएगा तब तक दशगात्र कार्यक्रम में वह शामिल नहीं होगी। लेकिन उनपर जबरदस्ती दबाव डाला जा रहा है।
राजपती ने आरोप लगाया है कि उसके पुत्र भरत कुर्रे का लगभग 2 एकड़ जमीन को उसकी पुत्री अमला बघेल पति दयालदास बघेल के नाम पर दान पत्र लिखा कर दर्ज करा दिया गया है। सास के अनुसार पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत जालसाजी व धोखाधड़ी किया गया।
राजपति ने पत्र में उल्लेख किया है कि , उसके नाती मुकेश, प्रमोद, तामेश्वर तीनों को सामने लाकर दयालदास बघेल पूर्व मंत्री ने उसके अधिकार की जमीन को हड़प कर दशगात्र कार्यक्रम में चूड़ी तुड़वाने के लिए उस पर जबरदस्ती मारपीट कर उठाकर ले जाने की आशंका है। जिससे वह काफी डरी हुई हैं इसलिए राजपती ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।