CG- नवविवाहिता की मिली लाश: हत्या की आशंका... गर्भवती महिला के गले में मिले चोट के निशान... एक साल पहले की थी लव मैरिज.....
Dead body of newly married woman found, Suspect of murder, Injury marks found on pregnant woman neck, Bilaspur, Chhattisgarh News: नवविवाहिता की घर में लाश मिली है। महिला गर्भवती थी। गले में मिले चोट के निशान है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। 1 साल पहले ही लव मैरिज की थी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला है। पंचनामा कार्यवाही किया गया है। शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है।




Dead body of newly married woman found, Suspect of murder, Injury marks found on pregnant woman neck
Bilaspur, Chhattisgarh News: नवविवाहिता की घर में लाश मिली है। महिला गर्भवती थी। गले में चोट के निशान मिले है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। 1 साल पहले ही लव मैरिज की थी। बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला है। पंचनामा कार्यवाही किया गया है। शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के चौकी मल्हार अंतर्गत ग्राम डगनिया के अशोक कुमार भारद्वाज की लड़की संध्या राय उम्र 18 साल का भगवान पाली के राम स्नेही राय से एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह की थी।
जिसकी मृत्यु आज हो गई। गले मे निशान मिले है। इस रिपोर्ट दर्ज कराने पर नवविवाहिता होने के कारण तहसीलदार के साथ मिलकर पंचनामा कार्यवाही किया गया है। पुलिस के मुताबिक शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है। मृत्यु का कारण स्पस्ट नही हो सका है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। मृतिका के परिजनो से पूछताछ किया जा रहा है।