CG ट्रांसफर ब्रेकिंग: प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और वरिष्ठ विक्रेता के तबादले.... इनको अतिरिक्त प्रभार भी.... छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड से आदेश जारी... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें लिस्ट......

CG ट्रांसफर ब्रेकिंग: प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और वरिष्ठ विक्रेता के तबादले.... इनको अतिरिक्त प्रभार भी.... छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड से आदेश जारी... जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें लिस्ट......

रायपुर। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। इस आशय का आदेश छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा जारी किया गया है। 

 

जारी आदेश के तहत मुख्यालय रायपुर प्रबंधक जितेन्द्र सिंह को विकास केन्द्र बिलासपुर, 

 

विकास केन्द्र दुर्ग-भिलाई के प्रबंधक अनिरूद्ध कोचे को विकास केन्द्र कोण्डागांव, 

 

विकास केन्द्र कोण्डागांव के सहायक प्रबंधक परसराम तिग्गा को विकास केन्द्र बीजापुर और 

 

शबरी एम्पोरियम राजनांदगांव के वरिष्ठ विक्रेता राखीराम भगत को विकास केन्द्र नारायणपुर में पदस्थ किया गया है।

 

इसके अतिरिक्त प्रबंधक कोचे को जिला उत्तर बस्तर कांकेर तथा सहायक प्रबंधक तिग्गा को जिला दंतेवाड़ा और सुकमा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।