Chhattisgarh Naxalite Encounter Update: छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर,13 माओवादियों के शव और बरामद ऑटोमेटिक हथियार लेकर लौटे जवान…
बीजापुर में हुई मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद होने की खबर है। मंगलवार देर रात तक 10 ही शव मिलने की सूचना थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 18 घंटे चले एनकाउंटर में कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें एक महिला नक्सली भी है।




बीजापुर। बीजापुर में हुई मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद होने की खबर है। मंगलवार देर रात तक 10 ही शव मिलने की सूचना थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब 18 घंटे चले एनकाउंटर में कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें एक महिला नक्सली भी है।
Naxalite Encounter Update: इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर पापाराव के मारे जाने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मंगलवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई मुठभेड़ रात करीब 11 बजे खत्म हुई। जवानों ने नक्सलियों के पास से AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं।
Naxalite Encounter Update: बता दें कि टेकलगुड़ेम मुठभेड़ की आज तीसरी बरसी है। 3 अप्रैल 2021 में इस मुठभेड़ में 22 जवानों को नक्सलियों ने मारा था। वहीं, 3 साल बाद उसी इलाके में पुलिस ने एक साथ 13 माओवादियों को ढेर किया है।