CG- प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष: ब्वॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के भाई का किया मर्डर... प्रेमी के घर में थी गर्लफ्रेंड... उसी समय भाई पहुंचा और हो गया झगड़ा... चाकू घोंपा.....

Chhattisgarh Murder, Boyfriend Killed Girlfriend Brother, Accused Arrested Korba Crime News: ब्वॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी। गर्लफ्रेंड प्रेमी के घर में थी। उसी समय भाई पहुंच गया और झगड़ा हो गया। पुलिस ने चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी समीर कुमार नागे है। समीर नागे के घर के पास कुदरीपारा में मृतक कुलदीप केवट युवती को लेने गया था। जहां पर आरोपी समीर नागे खड़ा था। 

CG- प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष: ब्वॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के भाई का किया मर्डर... प्रेमी के घर में थी गर्लफ्रेंड... उसी समय भाई पहुंचा और हो गया झगड़ा... चाकू घोंपा.....
CG- प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष: ब्वॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के भाई का किया मर्डर... प्रेमी के घर में थी गर्लफ्रेंड... उसी समय भाई पहुंचा और हो गया झगड़ा... चाकू घोंपा.....

Chhattisgarh Murder, Boyfriend Killed Girlfriend Brother, Accused Arrested

 

Korba Crime News: ब्वॉयफ्रेंड ने प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी। गर्लफ्रेंड प्रेमी के घर में थी। उसी समय भाई पहुंच गया और झगड़ा हो गया। पुलिस ने चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र का है। आरोपी समीर कुमार नागे है। समीर नागे के घर के पास कुदरीपारा में मृतक कुलदीप केवट युवती को लेने गया था। जहां पर आरोपी समीर नागे खड़ा था। 

 

बहन के साथ प्रेमी को देख कुलदीप केवट बोला कि तुम मेरी मुंह बोली बहन को गंदी एवं गलत बातों को क्यों करता है। उसी पर से विवाद होने पर आरोपी समीर नागे अपने घर अंदर जाकर किचन रूम में रखे धारदार चाकू को लेकर आया और चाकू के धार तरफ से मृतक कुलदीप केवट के छाती में मार कर हत्या कर दिया। प्रेमिका को भी चाकू से मार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या का प्रयास किया। 

इस रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 40/22 एवं अपराध क्रमांक 106/22 धारा 302, 307 भा. द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने आरोपी समीर नागे को पकड़ कर पूछताछ कर मेमोरेंडम पर उसके निशादेही में धारदार चाकू जो घटना में प्रयुक्त किया गया था। उसे जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किए। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट के आधार पर उप जेल कटघोरा भेज दिए।